Friday, March 7, 2014

देश के प्रमुख जलाशयों में भंडारण (27 फरवरी 2014 के अनुसार)



देश के प्रमुख जलाशयों में भंडारण (27 फरवरी 2014 के अनुसार)
केंद्रीय जल आयोग देश भर में फैले 85 प्रमुख जलाशयों के भंडारण की स्‍थि‍ति‍ की नि‍गरानी करता है, जि‍समें से 37 जलाशयों से प्रत्‍येक 60 मेगावाट से अधि‍क स्‍थापि‍त क्षमताओं के साथ पनबि‍जली का महत्‍वपूर्ण लाभ प्राप्‍त होता है। मानसून की शुरूआत में यानि‍ पहली जून 2013 को इन 84 जलाशयों में संयुक्‍त भंडारण अपनी नि‍र्धारि‍त क्षमता का 21 प्रति‍शत था और यह 27 फरवरी 2014 को नि‍र्धारि‍त क्षमता के 50 प्रति‍शत पर कायम रहा। मौजूदा भंडारण गत वर्ष के भंडारण की तुलना में 122 प्रति‍शत और समान अवधि‍ के दौरान पि‍छले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 130 प्रति‍शत है। इन 84 जलाशयों में से फि‍लहाल 19 जलाशय ऐसे हैं जहां भंडारण इस वर्ष पि‍छले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 80 प्रति‍शत अथवा उससे कम है। शेष 66 जलाशयों में पि‍छले 10 वर्षों के औसत भंडारण की तुलना में 80 प्रति‍शत से अधि‍क जल भंडार मौजूद है।

उपलब्‍ध जल से अधि‍कतम लाभ प्राप्‍त करने के क्रम में केंद्रीय जल आयोग कृषि‍ और सहकारि‍ता वि‍भाग के नि‍रंतर संपर्क में है और समुचि‍त फसल रणनीति‍ तैयार करने और जल संसाधन आयोजना के काम में शामि‍ल वि‍भि‍न्‍न वि‍भागों और मंत्रालयों को स्‍थि‍ति‍ से अवगत कराने के लि‍ए फसल मौसम नि‍गरानी समूह को भंडार की साप्‍ताहि‍क भंडारण स्‍थि‍ति‍ के बारे में जानकारी देता है। 

No comments:

Post a Comment